ENG vs IRE: प्रदर्शनकारियों ने टेस्ट खेलने जा रही इंग्लिश टीम की बस रोकी, लॉर्ड्स में चल रहा है टेस्ट
ENG vs IRE: प्रदर्शनकारियों ने टेस्ट खेलने जा रही इंग्लिश टीम की बस रोकी, लॉर्ड्स में चल रहा है टेस्ट
टेस्ट मैच के पहले दिन जस्ट स्टॉप ऑयल (बस तेल बंद करो) के तत्वावधान में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि ब्रिटिश सरकार को तत्काल तेल, गैस और कोयले के प्रोजेक्ट को रोक देना चाहिए।
विस्तार
आयरलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक लॉड्र्स मैदान पर टेस्ट मैच खेलने जा रही इंग्लैंड की टीम की बस को रास्ते में प्रदर्शनकारियों ने रोक लिया। यह खुलासा इंग्लैंड की टीम के विकेट कीपर जॉनी बेयरस्टो ने सोशल मीडिया पर किया।Trending Videos
टेस्ट मैच के पहले दिन जस्ट स्टॉप ऑयल (बस तेल बंद करो) के तत्वावधान में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि ब्रिटिश सरकार को तत्काल तेल, गैस और कोयले के प्रोजेक्ट को रोक देना चाहिए। बस रोके जाने पर बेयरस्टो ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अगर हम कुछ समय के लिए देरी से पहुंचते हैं तो इसमें हमारी कोई गलती नहीं है।
सड़क के बीचों-बीच खड़ी बस को प्रदर्शकारियों और सुरक्षा कर्मियों ने घेर रखा था। वहीं प्रदर्शनकारियों ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि यह इंग्लैंड की टीम की बस है, वे बल्लेबाजी क्रम के बिखरने के बारे में जान सकते हैं, लेकिन जलवायु संकट कोई एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नहीं है। यह हमारा बड़ा टेस्ट है। हालांकि टीम मैदान पर समय से पहुंच गई और मैच निर्धारित समय पर शुरू हुआ।
Comments
Post a Comment